भारत लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर पाक से आ रही प्रतिकिरिया

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आगये है जिसमे एनडीए को बहुमत प्राप्त हुआ है जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 293 सीटें प्राप्त हुई है वही कांग्रेस के नेतित्व वाल्व गठबंधन इण्डिया के 234 सिट मिली हैं मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी पार्टी बहुमत प्राप्त करने से चूक गई और सिर्फ 240 सीटों पर अपनी जित तय कर पाई है
इण्डिया गठबंधन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसको लेकर कोंग्रेश व अन्य सभी विपक्षी पार्टियों में खुशी की लहर बानी हुई है वही पकिस्तान से भी इसपर काफी प्रतिकिरिया देखने को मिल रही है
पाकिस्तानी राजनयिक अपनी प्रतिकिरिया दे रहे है इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री रह चुके फवाद चौधरी ने भी लोकसभा नतीजों पर टिप्पणी कर रहे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है की , ‘मैं दावा करता हूं कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन उनकी सरकार के अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने की तनिक भी संभावना नहीं है. अगर इंडिया गठबंधन अपने पत्ते सही से खेलता पत्ते सही से खेलता है तो भारत में मध्यावधि चुनाव कराने होंगे

                  पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने  x  पर लिखा हैं, 'सांप्रदायिक कट्टरता और भाजपा के हिंदू राष्ट्र को खारिज करने के लिए भारत के लोग सराहना के पात्र हैं.
                  बासित लोकसभा चुनाव  नतीजों की ओट में कश्मीर का राग अलापने हुए दिखे  और उन्होंने लिखा, 'श्रीनगर से लेकर करगिल तक जम्मू-कश्मीर में भाजपा के उम्मीदवारों की चुनावी हार ने बिना किसी शंका के बता दिया कि कश्मीरी आत्मनिर्णय के अपने अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखे हुए हैं. उन्हें सलाम.' 

पाकिस्तानी पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के मीडिया सलाहकार रहे उमर आर कुरैशी ने एक ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘भारतीय मुसलमानों को भाजपा नेताओं ने कमतर बताया, भारतीय मुसलमानों को भाजपा नेता आतंकवादी कहते हैं, भाजपा नेता भारतीय मुसलमानों को घुसपैठिया कहते हैं, भाजपा नेता भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान जाने के लिए कहते हैं, भाजपा भारतीय मुसलमानों को विवाह के उनके अधिकार के इस्तेमाल से रोकती है, भाजपा मुसलमानों को अपनी इच्छानुसार पढ़ने और कपड़े पहनने के अपने अधिकार से रोकती है, भारतीय मुसलमान अपनी खान-पान की आदतों के कारण मारे जाते हैं. इसलिए उन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया.’
कुरैशी द्वारा ट्वीट रिट्वीट किया है, उसमें लिखा है, ‘इस चुनाव से मिला अहम सबक आप चाहे कितना भी उनके लिए कर लेंगे, मुसलमान आपको वोट नहीं देंगे.’

          पाकिस्तानी  पत्रकार साबिर शाकिर ने पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के पहले पन्ने की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'संविधान और लोकतंत्र की सर्वोच सर्वोच्चता ने ताकत और नफरत को हराया. सबक लेना चाहिए 

Leave a comment